मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के ग्रैंड फिनाले से एक हफ्ते पहले, रविवार को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में कंटेस्टेंट जद हदीद और अविनाश सचदेव को डबल एविक्शन में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
इस हफ्ते के लिए, जो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट हुए थे, वे थे- अविनाश, जद, जिया शंकर और मनीषा रानी। अभिषेक मल्हान ने फाइनल में जगह बनाई और वह घर के आखिरी कप्तान हैं।
एक्स पर गॉसिप पेज ‘बिग बॉस तक’ में लिखा गया है : “आज रात के एपिसोड में डबल एविक्शन। जद हदीद और अविनाश सचदेव दोनों को फिनाले वीक से पहले बिग बॉस ओटीटी हाउस से बाहर कर दिया गया है।”
रविवार को नेहा कक्कड़, रफ़्तार, माहिरा शर्मा, तनुज विरवानी और साहिल खट्टर स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। वे सलमान खान के साथ शो में लाइव परफॉर्मेंस करेंगे।
जिन कंटेस्टेंट्ल ने फिनाले वीक में जगह बनाई है, उनमें बेबिका धुर्वे, मनीषा रानी, एल्विश यादव, पूजा भट्ट और जिया शंकर जैसे नाम शामिल हैं।
फिनाले 13 अगस्त को होगा।
–आईएएनएस
पीके/एसजीके