बारिश ने मैच में फिर डाला खलल, बाबर-इमाम आउट, स्कोर : 44/2

बारिश ने मैच में फिर डाला खलल, बाबर-इमाम आउट, स्कोर : 44/2

कोलंबो, 11 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के खिलाफ 357 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 11 ओवर में 44/2 रन बना लिए थे, लेकिन एक बार फिर बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा है।

केएल राहुल (नाबाद 111 रन) और विराट कोहली (नाबाद 122 रन) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में सोमवार को दो विकेट के नुकसान पर 356 रन का मजबूत स्कोर बनाया है।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को जल्द पहला झटका लगा।

इमाम उल हक (9 रन) को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई और पाकिस्तान का मात्र 17 रन पर पहला विकेट गिरा। वहीं, बारिश के ठीक पहले हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम (10 रन) को क्लीन बोल्ड किया।

पाकिस्तान का स्कोर 10.4 ओवरों में दो विकेट पर 43 रन है। मोहम्मद रिजवान (1 रन) और फखर जमां (14 रन) पर खेल रहे हैं।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

E-Magazine