बागपत, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा थाना पुलिस और दो बदमाशों के बीच रविवार दोपहर को मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दूसरा साथी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश लूट और डकैती के मामले में वांछित था।
पुलिस के मुताबिक, खेकड़ा पुलिस ने रविवार दोपहर को खेकड़ा थाना अंतर्गत बड़ागांव चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। इस पर मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा पीछा करने हुए जवाबी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ में बदमाश लालू उर्फ मुस्तफा, थाना धौलाना जनपद हापुड़ गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
पुलिस को उसके कब्जे से एक बाइक, 1 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी पर डकैती, लूट के करीब एक दर्जन ज्यादा मामले बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़ में दर्ज हैं। बागपत जिले के थाना खेकड़ा थाना से वांछित है और 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी है। बदमाश की अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
–आईएएनएस
विमल/एसजीके