बांग्लादेश में इस साल डेंगू के 57,127 मामले, 273 मरीजों की मौत

बांग्लादेश में इस साल डेंगू के 57,127 मामले, 273 मरीजों की मौत

ढाका, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्‍लादेश में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 2,711 नए मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं, जिससे इस साल जनवरी से अब तक कुल मामले 57,127 और मरने वालों की संख्या 273 हो गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के हवाले से बताया कि इस साल ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 47,529 है, जिसमें बुधवार को 2,638 नई रिकवरी भी शामिल है।

डीजीएचएस ने कहा कि देश में पिछले महीने डेंगू के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई। जुलाई में 43,854 नए संक्रमण और 204 मौतें हुईं।

जून-सितंबर की मानसून अवधि बांग्लादेश में डेंगू बुखार का मौसम है, जिसे मच्छर जनित बीमारियों के लिए उच्च जोखिम वाला देश माना जाता है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine