फीफा महिला विश्व कप : स्पेन, स्वीडन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई (राउंडअप)

फीफा महिला विश्व कप : स्पेन, स्वीडन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई (राउंडअप)

सिडनी, 11 अगस्त (आईएएनएस)। नीदरलैंड ने शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराकर पहली बार फीफा महिला विश्व कप सेमीफाइनल में जगह पक्की की। तीसरे स्थान पर मौजूद स्वीडन ने पूर्व चैंपियन जापान को 2-1 से हराया।

मंगलवार को ऑकलैंड में सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन की टक्कर स्वीडन से होगी। वहीं, जापान के बाहर होने का मतलब है कि टूर्नामेंट को एक नया चैंपियन मिलेगा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अपना पहला क्वार्टर फाइनल खेलते हुए स्पेन ने कोई गलती नहीं की और अतिरिक्त समय के रोमांचक खेल में नीदरलैंड्स को 2-1 से हराकर अपनी जगह पक्की की।

स्पेन के कोच जॉर्ज विल्डा ने कहा, “यह स्पेनिश महिला फुटबॉल के लिए एक बड़ा दिन है। हम वहां पहुंच गए हैं, जहां हम पहले कभी नहीं पहुंचे थे। हम अपने शानदार खेल के दम पर यहां पहुंचे हैं, वो भी एक ऐसी टीम के साथ, जिसे यकीन है कि हम और भी आगे जा सकते हैं।”

ऑकलैंड में खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में स्वीडन ने जापान को 2-1 से हराया। जापान ने 2011 में महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

अन्य क्वार्टर फाइनल शनिवार को खेले जाएंगे। जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ब्रिस्बेन में फ्रांस से भिड़ेगी, दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम का सिडनी में कोलंबिया से मुकाबला होगा।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

E-Magazine