प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गजों ने की इजरायल पर हमास के हमले की निंदा, कर्मचारियों की सुरक्षा का किया वादा

प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गजों ने की इजरायल पर हमास के हमले की निंदा, कर्मचारियों की सुरक्षा का किया वादा

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और अन्य टेक जायंट ने इजरायल पर हमास हमले की निंदा की है और देश में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का वादा किया है। इन कंपनियों के ऑफिस इजरायल में भी हैं।

अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स पर लिखा, “इस हफ्ते के अंत में इजरायल में हुए आतंकवादी हमलों और बढ़ते संघर्ष से बहुत दुखी हूं। इजरायल में गूगल के 2 कार्यालय और 2,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

यह अकल्पनीय है कि वे क्या अनुभव कर रहे हैं। शनिवार से हमारा तत्काल ध्यान कर्मचारी सुरक्षा पर है। हमने अब अपने सभी स्थानीय कर्मचारियों से संपर्क किया है और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।”

7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादी इजरायल में घुस गए, गाजा सीमा के करीब सड़कों और घरों में सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी। दशकों में पहली बार इजरायली समुदायों पर गोलीबारी की।

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने कहा, “इजरायल पर भीषण आतंकवादी हमलों और बढ़ते संघर्ष से दिल टूट गया है। मेरी गहरी संवेदनाएं मारे गए और प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ हैं। हमारा ध्यान अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है।”

माइक्रोसॉफ्ट इजरायल में लगभग 3,000 कर्मचारियों को रोजगार देता है।

अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने इजरायल में नागरिकों के खिलाफ हमलों को चौंकाने वाला और देखने में दर्दनाक बताया।

जेसी ने एक्स पर लिखा, “इजरायल में नागरिकों के खिलाफ हमले देखना चौंकाने वाला और दर्दनाक है। मैं सुनिश्चित करने के लिए वहां अपने साथियों के साथ संपर्क में हूं कि हम उनके परिवार और उनकी सुरक्षा में मदद करने के लिए और इस कठिन समय में हरसंभव सहायता करने के लिए हरसंभव प्रयास करें।”

2014 में अमेजन ने तेल अवीव में अपना पहला कार्यालय स्थापित किया, और तब से, इसने अपने इजरायली ग्राहक आधार में वृद्धि और निवेश किया है।

सिस्को के चेयरमैन और सीईओ चक रॉबिंस पिछले तीन दिनों से सिस्को इजरायल टीमों के संपर्क में हैं, ताकि यह समझ सकें कि युद्ध, तबाही और जानमाल के नुकसान की स्थिति में उन्हें सबसे ज्यादा क्या चाहिए।

उन्होंने पोस्ट किया, “सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, हम उनकी और उनके परिवारों की सुरक्षा और भलाई पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने महत्वपूर्ण संचार और सुरक्षा सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के अलावा सबसे कमजोर लोगों की सहायता के लिए मानवीय प्रयास भी शुरू किए हैं।”

गाजा पट्टी में चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,100 से अधिक हो गई है। पांचवें दिन भी हिंसा जारी रहने के कारण और अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine