नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। इंडिया बनाम भारत पर बहस के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन में अपना उद्घाटन भाषण दिया, जिसमें उनके सामने ‘भारत’ देश अंग्रेजी में लिखा हुआ था।
जी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में मोदी ने विश्व नेताओं का स्वागत किया और मोरक्को में आए भूकंप पर दुख व्यक्त किया।
इससे पहले, राष्ट्रपति भवन से जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण में ‘प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेजिडेंट ऑफ़ भारत’ लिखे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया था, जिससे इन अटकलों को बल मिला कि केंद्र आधिकारिक रूप से देश का नाम इंडिया से भारत कर सकता है।
विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह नाम बदलने का प्रयास है क्योंकि उनके गठबंधन के नाम में इंडिया है।
शुक्रवार को बेल्जियम के ब्रसेल्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नाम परिवर्तन विवाद पर बात करते हुए इसे “ध्यान भटकाने वाली रणनीति” करार दिया और कहा कि ये घबराहट में उठाया जा रहा कदम है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लिए हमने गठबंधन बनाया है और इसे इंडिया नाम दिया है। खड़गे ने कहा, “जैसे ही हमने यह नाम रखा, बीजेपी के लोग घबरा गए। अब, वे कह रहे हैं कि देश का नाम ‘भारत’ होना चाहिए… यह संविधान में पहले से ही मौजूद है।”
–आईएएनएस
एसकेपी