नोएडा में ड्रंक एंड ड्राइव में 524 के खिलाफ कार्रवाई

नोएडा में ड्रंक एंड ड्राइव में 524 के खिलाफ कार्रवाई

नोएडा, 10 अगस्त (आईएएनएस)। बढ़ते अपराध और एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बीते कई दिनों से ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत पुलिस की सैकड़ों टीमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग जोन में जाकर ड्रंकन ड्राइव से जुड़े लोगों का चालान कर रही है और वाहनों को सीज और चालान की कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बीती रात 9 अगस्त को भी ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष अभियान चलाया।

इसमें पुलिस की 114 अलग-अलग टीमें बनाई गई थी जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में जाकर कार्रवाई कर रही थी।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त यातायात व तीनो जोन के डीसीपी द्वारा 114 पुलिस टीम गठित कर कमिश्नरेट के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।

अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुये एमवी एक्ट से संबंधित कुल 1088 चालान, 524 खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 19 वाहन सीज की कार्रवाई की गयी।

–आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी

E-Magazine