नेपाल के प्रधानमंत्री 23 सितंबर से एक सप्ताह की चीन यात्रा पर

नेपाल के प्रधानमंत्री 23 सितंबर से एक सप्ताह की चीन यात्रा पर

काठमांडू, 21 सितंबर (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल एक सप्ताह के लिए चीन की यात्रा पर रहेंगे। वह शनिवार (23 सितंबर) से यात्रा की शुरूआत करेंगे। इस दौरान उनका अपने चीनी समकक्ष ली कियांग के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल चीनी समकक्ष ली के निमंत्रण पर चीन का दौरा कर रहे हैं।

द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष मिन बहादुर श्रेष्ठ ने कहा, ”प्रधानमंत्री के साथ उनकी बेटी गंगा दहल, विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सऊद, जल आपूर्ति मंत्री महिद्र राय यादव, भौतिक अवसंरचना और परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शंकर दास बैरागी होंगे।

25 सितंबर को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल बीजिंग में ली से मुलाकात करेंगे जहां दोनों नेता प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसके बाद कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।

बीजिंग में कार्यक्रम पूरा करने के बाद प्रचंड अपने कार्यक्रम के अनुसार चोंगकिंग शहर का दौरा करेंगे जहां वह चोंगकिंग कृषि विज्ञान अकादमी और अन्य संस्थानों की यात्रा करेंगे।

–आईएएनएस

एमकेएस

E-Magazine