निफ्टी 52 सत्र में 19 से 20 हजार अंक तक पहुंचा

निफ्टी 52 सत्र में 19 से 20 हजार अंक तक पहुंचा

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि निफ्टी ने 52 कारोबारी सत्रों में 19,000 से 20,000 तक 1000 अंक का सफर तय किया और यह सकारात्मक गति आगे भी जारी रहने की उम्‍मीद है।

लचीली अर्थव्यवस्था के साथ-साथ वैश्विक क्षेत्र में भारत की स्थिति मजबूत होने से आय वृद्धि मजबूत रहेगी और बाजार को ईंधन मिलेगा।

हाल ही में, लार्ज कैप पर विराम लग गया था, जबकि व्यापक बाजार में रैली देखी गई थी। उन्होंने कहा, लेकिन अब लार्ज कैप ने भी धीरे-धीरे बढ़त में सहयोग शुरू कर दिया है और इस प्रकार आगे चलकर हम लार्ज कैप और मिड-स्मॉल कैप दोनों के नेतृत्व में तेजी की उम्मीद कर सकते हैं।

भारत की वैश्विक स्थिति के बारे में आशावाद को बढ़ावा देने वाले सफल G20 शिखर सम्मेलन के बाद निफ्टी ने सोमवार को बीच कारोबार में 20,000 अंक का मुकाम हासिल करके नया रिकॉर्ड बनाया।

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद, सूचकांक लगातार सातवें सत्र में सकारात्मक रूप से 176 अंक (+0.9 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 19,996 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 में क्रमश: 1.1 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ व्यापक बाजार भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

उन्होंने कहा कि तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ पीएसयू बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे, इसके बाद ऑटो, धातु और ऊर्जा शेयरों में एक-दो प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी का अल्पकालिक रुझान सकारात्मक बना हुआ है। यह 20,450 के स्तर तक जा सकता है। तत्काल समर्थन 19,850 के स्तर पर रखा गया है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine