नए 'एक्स' लोगो की तेज रोशनी से परेशान पड़ोसी, मस्क ने कहा- हम सैन फ्रांसिस्को नहीं छोड़ेंगे

नए 'एक्स' लोगो की तेज रोशनी से परेशान पड़ोसी, मस्क ने कहा- हम सैन फ्रांसिस्को नहीं छोड़ेंगे

सैन फ्रांसिस्को, 30 जुलाई (आईएएनएस)। ट्विटर बिल्डिंग पर तेज लाइटिंग के साथ बड़े एक्स लोगो ने आसपास की बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को हैरान कर दिया है। 

एलन मस्क द्वारा संचालित कंपनी ने शहर में अपने मुख्यालय पर एक बड़ा एक्स लोगो लगाया, जिसकी काफी तेज रोशनी है। अब, आसपास रहने वाले लोग ‘एक्स’ लोगो से आने वाली रोशनी को रोकने के लिए विंडो ब्लाइंड्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं।

एक्स मुख्यालय के आसपास के लोग ‘एक्स’ लोगो की तेज रोशनी से परेशान हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ”मुझे गुस्सा आ रहा है। आप अपने बेडरुम के ठीक सामने इस ‘एक्स’ साइन की कल्पना करें।”

मस्क ने रविवार को कहा कि एक्स सैन फ्रांसिस्को नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा, “एक्स (पहले ट्विटर) के मुख्यालय को सैन फ्रांसिस्को से बाहर ले जाने के लिए काफी भारी भरकम प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। शहर से एक के बाद एक कंपनियां जा रही हैं। इस कारण उन्हें लगता है कि एक्स भी यहां से चला जाएगा।”

मस्क ने कहा, “लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। आपको पता होता है कि आपका असली दोस्त कौन होगा, जब आपका खराब समय चल रहा होता है। सैन फ्रांसिस्को बहुत सुंदर शहर है, भले ही दूसरे तुम्हें छोड़ दें, हम हमेशा तुम्हारे मित्र रहेंगे।”

पिछले साल दिसंबर में, ट्विटर पर सैन फ्रांसिस्को में अपने कार्यालय स्थान के लिए किराए में 136,250 डॉलर का भुगतान करने में विफल रहने के लिए मुकदमा दायर किया गया था।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine