दिल्ली में घर की छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत 

दिल्ली में घर की छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत 

नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में कथित तौर पर अपने घर की छत से गिरने के बाद 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान छतरपुर एक्सटेंशन निवासी दिनेश के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात 12.10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना के संबंध में कॉल आई। इस कॉल के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।

मौके पर पहुंचने पर घायल के पिता ने उन्हें बताया कि उनका बेटा दिनेश छत पर पानी की टंकी देखने गया था और फिसलकर गिर पड़ा।

अधिकारी ने कहा, “बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस टीम फिलहाल घटना की जांच कर रही है।”

–आईएएनएस

पीके

E-Magazine