गुवाहाटी, 17 अगस्त (आईएएनएस)। दो बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन चेन्नईयिन एफसी डूरंड कप-2023 में अपनी जीत की लय जारी रखना चाहेगी, जब वो अपने अंतिम ग्रुप-ई मुकाबले में दिल्ली एफसी से भिड़ेंगे।
फारुख चौधरी, रहीम अली और राफेल क्रिवेलारो के गोल की मदद से ओवेन कॉयले की टीम ने त्रिभुवन आर्मी के खिलाफ 3-0 से जीत के साथ टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
मरीना मचान्स वर्तमान में छह अंकों के साथ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर हैं। हालांकि, डिफेंडर आकाश सांगवान ने कहा कि उनका ध्यान नॉक-आउट चरण से पहले अपने आखिरी ग्रुप मैच को जीतने पर है।
आकाश ने कहा, “हम अपने पिछले मैच से बहुत सारी सकारात्मक बातों को ध्यान में रख रहे हैं क्योंकि हमने लगातार दो जीत दर्ज की।
इसके अलावा, हमने क्लीन शीट भी बरकरार रखी और क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। लेकिन हमें आगामी मुकाबले के लिए अपनी मानसिकता नहीं बदलनी चाहिए क्योंकि हम जीत के लिए जा रहे हैं।”
डूरंड कप के चल रहे 132वें संस्करण, जो एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता है, में आईएसएल, आई-लीग और सशस्त्र बलों की कुल 24 टीमें शामिल हैं, जिन्हें चार टीमों के छह समूहों में बांटा गया है।
प्रत्येक समूह से शीर्ष टीम और सभी छह समूहों में दूसरे स्थान पर रहने वाली दो सर्वश्रेष्ठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी।
–आईएएनएस
एएमजे/एबीएम