अंकारा, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। गाजा पट्टी पर चल रहे संघर्ष के कारण तुर्की स्थित दो एयरलाइनों ने इजरायल से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, तुर्की एयरलाइंस ने अगली सूचना तक उड़ानें निलंबित कर दी हैं। अपनी वेबसाइट के अनुसार, एयरलाइन का कहना है कि वह तेल अवीव फ्लाइटों वाले लोगों के लिए टिकट में कुछ बदलाव और रिफंड की अनुमति देगी।
कम लागत वाली पेगासस एयरलाइंस ने भी अपनी वेबसाइट पर देश में हालिया घटनाक्रम और मौजूदा परिस्थितियों के कारण इजरायल के लिए उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की।
इजराइल ने 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह के अप्रत्याशित हमले के प्रतिशोध के रूप में हमास पर युद्ध की घोषणा की है। परिस्थितियों को देखते हुए कई एयरलाइनों ने यहूदी राष्ट्र के लिए उड़ानें रद्द या निलंबित कर दी हैं।
अमेरिकन एयरलाइंस ने घोषणा की कि वह 4 दिसंबर तक इजरायल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सभी उड़ानें रद्द कर रही है।
एयरलाइंस ने फैसला वर्तमान स्थिति को देखते हुए लिया है। डेल्टा एयरलाइंस ने कहा कि वह अक्टूबर के बाकी दिनों के लिए उड़ानें रद्द कर रही है।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम