तिब्बत:वर्ष की पहली छमाही में परिवहन में केंद्र सरकार के 41 अरब युआन से अधिक निवेश का कार्यान्वयन

तिब्बत:वर्ष की पहली छमाही में परिवहन में केंद्र सरकार के 41 अरब युआन से अधिक निवेश का कार्यान्वयन

बीजिंग, 11 अगस्त (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के परिवहन विभाग के अनुसार, वर्ष 2023 की पहली छमाही में, स्वायत्त प्रदेश में परिवहन प्रणाली ने सक्रिय रूप से तिब्बत में परिवहन के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा दिया।

देश के परिवहन मंत्रालय और राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के मजबूत समर्थन से इस वर्ष के पहले छह महीनों में कुल 41 अरब 3 करोड़ 50 लाख युआन का निवेश लागू किया गया, जो एक उच्च रिकॉर्ड है।

जनवरी से जून तक, तिब्बत में प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं में तेजी आई।

सछ्वान-तिब्बत रेलवे के सहायक मार्ग, ल्हासा-शिकाजे एयरपोर्ट एक्सप्रेस-वे आदि 26 परियोजनाओं के निर्माण में तेज़ी आई, ल्हासा कोंगका हवाई अड्डे के बाहरी यातायात पुनर्निर्माण परियोजना का निर्माण शुरू हुआ, 7 नियोजित नई परियोजनाओं के तैयारी कार्य को गति दी जा रही है।

उधर, तिब्बत में 165 ग्रामीण सड़क सुगम परियोजनाएं पुनः प्रारंभ की गई हैं।

7 काउंटी-स्तरीय यात्री स्टेशनों और 247 टाउनशिप यात्री स्टेशनों के निर्माण को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है।

इसके साथ ही, किसानों और चरवाहों का रोजगार हस्तांतरण बढ़ाया जा रहा है। निर्माणाधीन परियोजनाओं ने 21 हज़ार 600 किसानों और चरवाहों को अवशोषित किया है, इससे किसानों और चरवाहों की श्रम आय में 25 करोड़ 60 लाख युआन की वृद्धि हुई है, और 103 कॉलेज के छात्रों को रोजगार के लिए अवशोषित किया है।

वर्ष की पहली छमाही में तिब्बत में सड़क परिवहन बाजार की लगातार बहाली हो रही है। इस अवधि में पूरे स्वायत्त प्रदेश में 31 लाख 99 हज़ार 100 यात्री यात्राएं पूरी हुईं, जो गत वर्ष की जनवरी से जून तक की तुलना में 27.56 प्रतिशत अधिक थी।

वहीं, माल ढुलाई की मात्रा 2 करोड़ 21 लाख 17 हज़ार टन थी, जो गत वर्ष के समान समय की तुलना में 12.9 प्रतिशत ज्यादा थी। वर्ष की पहली छमाही में तिब्बत में परिवहन बाजार स्थिर और व्यवस्थित था।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine