चेन्नई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
वार्नर ने रविवार को भारत के खिलाफ खेलते हुए सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के 20 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले वार्नर ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे वह क्रिकेट जगत के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं।
हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस रिकॉर्ड के करीब हैं। उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 22 रनों की जरूरत है।
उन्होंने 17 वनडे पारियों में 978 रन बनाए हैं और जब दूसरी पारी में भारत के लिए रोहित ओपनिंग करने उतरेंगे तो वह यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
–आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी