ट्विंस को देख कंफ्यूज हुए एक्टर गौतम रोडे, पत्‍नी पंखुड़ी ने शेयर किया वीडियो

ट्विंस को देख कंफ्यूज हुए एक्टर गौतम रोडे, पत्‍नी पंखुड़ी ने शेयर किया वीडियो

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी से लेकर न्यू बोर्न बेबी के स्‍वागत तक की बाातें शेयर की हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस पंखुड़ी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। वीडियो में कपल को अपने न्यू बोर्न बेबीज के स्वागत से पहले और बाद के मोमेंट्स को दिखाया गया है।

इसकी शुरुआत कपल की मिरर सेल्फी से हुई और फिर उसकी डिलीवरी से एक दिन पहले तक चली। इसमें दोनों फैमिली के एक्साइटमेंट और सपोर्ट को भी दिखाया गया है। इसके बाद यह दिखाया गया है कि घर में न्यू बोर्न बेबीज का स्वागत कैसे किया जाता है और कैसे गौतम दोनों के बीच थोड़ा कंफ्यूज हो गए।

पंखुड़ी ने वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रैक ‘खैरियत’ का इस्तेमाल किया। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कपल ने 25 जुलाई को जुड़वां बच्चे, बेबी बॉय और बेबी गर्ल, का स्वागत किया।

अक्टूबर 2017 में अवस्थी ने एक्टर गौतम रोडे से सगाई की थी और 2018 में अलवर में शादी हुई थी।

–आईएएनएस

एसजीके

पीके

E-Magazine