'जेलर' ने नए पोस्टर में रजनीकांत और शिवराजकुमार एक फ्रेम में आए नजर

'जेलर' ने नए पोस्टर में रजनीकांत और शिवराजकुमार एक फ्रेम में आए नजर

चेन्नई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। सुपरस्टार रजनीकांत ‘जेलर’ के साथ वापसी कर रहे हैं। वह इन दिनाें अपनी आने वाली फिल्‍म की तैयारियाें में लगे हुए हैं। ‘जेलर’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्‍म है,जिसमें वह एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की भूमिका निभाते हैं, जो एक बड़े गिरोह को रोकने के लिए निकलता है और अपने परिवार की हर समय रक्षा करता है।

फिल्म के नए पोस्टर में रजनीकांत और शिव राजकुमार ब्लैक एंड व्हाइट फ्रेम में बेहद दमदार लग रहे हैं। फिल्म का पोस्टर सन पिक्चर के ‘एक्स’ हैंडल पर आया है।

‘जेलर’ के ट्रेलर में रजनीकांत पूरी तरह से ‘कबाली’ मोड में नजर आए। इस फिल्‍म मेंउनकी पत्नी का किरदार अनुभवी अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने निभाया हैै।

शिव राजकुमार फिल्म में नरसिम्हा की भूमिका निभाएंगे, जबकि मोहनलाल मैथ्यू की भूमिका में नजर आएंगेे। हालांकि यह किरदार क्या भूमिका निभाएंगे यह छिपा कर रखा गया है।

‘जेलर’ से सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत ‘गदर 2’ जितनी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। भारत के अन्य हिस्सों में दक्षिण भारतीय फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ रजनीकांत का चेहरा सफलता की एक बड़ी गारंटी है।

‘जेलर’ 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एसजीके

एमकेएस

E-Magazine