जूनियर सैंटोस ने बोटाफोगो को सीरी ए खिताब के करीब पहुंचाया

जूनियर सैंटोस ने बोटाफोगो को सीरी ए खिताब के करीब पहुंचाया

रियो डी जेनेरो, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। जूनियर सैंटोस के दो गोल की मदद से बोटाफोगो अमेरिका माइनेरियो पर 2-1 से जीत के साथ 28 साल में अपने पहले ब्राजीलियाई सीरी ए खिताब के करीब पहुंच गया।

जूनियर सैंटोस (22′) के पहले गोल की मदद से बोटाफोगोने मैच में 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन मार्टिन बेनिटेज़ (39′) ने अमेरिका माइनेरियो को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। मगर, एक बार फिर जूनियर सैंटोस (50′) ने गोल दागा और 2-1 से बढ़त बनाई।

मैच के अंत तक यह स्कोर कायम रहा और बोटाफोगो 2-1 से यह मुकाबला अपने नाम किया।

परिणाम का मतलब है कि बोटाफोगो के अब 27 मैचों से58 अंक हैं, वह दूसरे स्थान पर मौजूद ब्रैगेंटिनो से 12 अंक आगे है, जिसके हाथ में एक मैच है।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine