जानिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा दौरे संबोधन में  क्या कहा

जानिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा दौरे संबोधन में क्या कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को मथुरा दौरे पर है. उन्होंने दीन दयाल स्मृति महोत्सव का शुभारंभ किए. योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि दीन दयाल जी ने समाज के लिए काम किया है. वह हमारे अन्नदाता किसानों के लिए पूर्ण रूप से अपना योगदान दिया है,

उन्होंने किसानों के लिए काम किया है. सीएम योगी ने दीन दयाल उपाध्याय जी को नमन करते हुए कहा कि दीन दयाल जी भारत माता के सपूत थे. सीएम योगी ने कहा, ब्रजभूमि में भगवान कृष्ण ने धर्म, सत्य की स्थापना की और उन्होंने कहा कि इसी ब्रजभूमि में भगवान ने अवतार लिया है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विकाश को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना है. सरकारी नौकरी से हमने भेदभाव खत्म को किया है. यह डबल इंजन की सरकार जनता को समर्पित है और गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं, उन्होंने किसान को फसल बीमा योजना से जोड़ा, उनके द्वारा सॉयल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की गई, देश आत्मनिर्भर बन रहा है, मुख्यमंत्री योगी, किसान का नुकसान नहीं होने देंगे किसान अब आबाद होगा, देश खुशहाल होगा। सीएम योगी निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ा रहे

E-Magazine