बर्लिन, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। जर्मनी की पुलिस ने एक दक्षिणपंथी चरमपंथी समूह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पिछले साल सरकार को हिंसक रूप से उखाड़ फेंकने और स्वास्थ्य मंत्री का अपहरण करने की साजिश रची थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अभियोजकों के हवाले से कहा, माना जाता है कि गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों ने वेरीन्टे पैट्रियटन (यूनाइटेड पैट्रियट्स) नामक समूह के लिए महत्वपूर्ण काम किए थे, जिसमें षड्यंत्रकारी संचार के लिए सर्वर प्रदान करना और हथियार देना शामिल था।
समूह के प्राथमिक संदिग्धों पर मई से मुकदमा चल रहा है।
ग्रीन पार्टी के सांसद मिस्बाह खान ने मंगलवार को जर्मन प्रेस एजेंसी को बताया कि नई गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट हो गया है कि “हमारे सुरक्षा अधिकारियों ने पिछली गलतियों से सीखा है और दक्षिणपंथी चरमपंथी नेटवर्क को पहचानने में काफी सक्षम हैं”।
–आईएएनएस
एसकेपी