नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। चेन्नई हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक व्यक्ति को 12 अजगरों की तस्करी करने के प्रयास में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आरोपी बैंकॉक से आ रहा था।
संदिग्ध आचरण के कारण सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।
एक अधिकारी ने कहा, “उनके चेक-इन सामान का निरीक्षण करने पर 12 अजगर बरामद किए गए और बाद में सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया।”
आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी