चीन में सब्जियों की आपूर्ति पर जोर

चीन में सब्जियों की आपूर्ति पर जोर

बीजिंग, 14 अगस्त (आईएएनएस)। हाल में तूफान की वजह से चीन के कुछ क्षेत्रों में सब्जियों की आपूर्ति और उत्पादन पर बुरा असर पड़ा।

चीनी कृषि और ग्रामीण मामला मंत्रालय ने उत्पादन, उत्पादन और बिक्री के जुड़ाव, वितरण और परिवहन आदि कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए आपात सूचना जारी की।

इसके अनुसार विभिन्न क्षेत्र आपदा राहत के कदमों का ठोस कार्यान्वयन करेंगे और पतझड़ में रोपण के लिए तैयारी करेंगे।

शरद ऋतु की बुआई वाली सब्जियों का उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ वस्तुगत स्थिति के अनुसार उत्पादन पर जोर दिया जाना चाहिए।

इसके अलावा सब्जियों के उत्पादन, वितरण और उपभोग में सूचना निगरानी मजबूत की जाएगी, ताकि सब्जियों की किस्मों, रोपण का पैमाना और बाजार में डालने की उचित व्यवस्था की जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine