चीन में 'विदेशी निवेश माहौल के अनुकूलन और आकर्षण को बढ़ाने पर राय' जारी

चीन में 'विदेशी निवेश माहौल के अनुकूलन और आकर्षण को बढ़ाने पर राय' जारी

बीजिंग, 14 अगस्त (आईएएनएस)। हाल में चीनी राज्य परिषद ने ‘विदेशी निवेश माहौल को और अधिक अनुकूलित करने और विदेशी निवेश के आकर्षण को बढ़ाने पर राय’ जारी की।

इसके अनुसार बाजार-उन्मुख, नियम-कायदे और अंतरराष्ट्रीय प्रथम श्रेणी के कारोबारी माहौल का निर्माण किया जाना चाहिए।

चीन के सुपर-बड़े पैमाने के बाजार के फायदों को पूरा मौका दिया जाना चाहिए, विदेशी निवेश को अधिक सख्ती से और अधिक प्रभावी ढंग से आकर्षित किया जाना चाहिए, ताकि उच्च-स्तरीय खुलेपन को बढ़ावा दिया जा सके और सर्वांगीण तरीके से आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण में योगदान दिया जा सके।

‘राय’ ने 6 पहलुओं में 24 नीतिगत उपाय प्रस्तावित किए।

पहला, विदेशी पूंजी के उपयोग की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। दूसरा, विदेशी निवेश वाले उद्यमों के राष्ट्रीय उपचार की गारंटी दी जाए। तीसरा, विदेशी निवेश की सुरक्षा को मजबूत किया जाए। चौथा, निवेश और संचालन सुविधा के स्तर में सुधार किया जाए। पांचवां, राजकोषीय और कराधान समर्थन बढ़ावा दिया जाए। छठा, विदेशी निवेश प्रोत्साहन के तरीकों में सुधार किया जाए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine