बीजिंग, 14 अगस्त (आईएएनएस)। पेइचिंग समयानुसार 14 अगस्त को दोपहर बाद 1 बजकर 32 मिनट पर चीन ने शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में ख्वुएचो-1ए वाहक रॉकेट से हेते-3 के ए से ई तक पांच उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया।
उपग्रह सुचारू ढंग से पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश हुए। प्रक्षेपण सफल रहा।
गौरतलब है कि उपग्रहों का उपयोग मुख्य रूप से वाणिज्यिक रिमोट सेंसिंग सेवा प्रदान करने के लिए किया जाएगा। यह ख्वुएचो सिलसिलेवार वाहक रॉकेट की 27वीं उड़ान है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस