चीन के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के 35.3 हजार किमी वाले मुख्य रेलमार्ग पर परिचालन शुरू

चीन के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के 35.3 हजार किमी वाले मुख्य रेलमार्ग पर परिचालन शुरू

बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस)। इस वर्ष की शुरुआत से चीन के राष्ट्रीय रेलवे अचल संपत्ति निवेश में लगातार वृद्धि हुई है। कई प्रमुख निर्माण परियोजनाओं को ठोस रूप से आगे बढ़ाया गया है, जिससे क्षेत्र के समन्वित विकास में मदद मिली है।

हाल ही में क्वेइयांग-नाननिंग हाई-स्पीड रेल का क्वेइयांग-लीबो खंड औपचारिक रूप से परिचालन में लाया गया है। जिससे वहां रेल लाइन न होने का इतिहास समाप्त हो गया।

उधर लीबो-नाननिंग खंड वर्तमान में परीक्षण संचालन में है। उम्मीद है कि इस साल के भीतर क्वेइयांग-नाननिंग हाई-स्पीड रेल पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।

बाद में क्वेइयांग से नाननिंग तक रेलवे यात्रा का समय 5 घंटे से कम होकर 2 घंटे रह जाएगा।

इस साल जनवरी से जुलाई तक, चीन के रेलवे ने अचल संपत्ति निवेश में 3.713 खरब युआन पूरे किये, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7 प्रतिशत की वृद्धि है।

14वीं पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा में निर्धारित कुछ प्रमुख इंजीनियरिंग परियोजनाएं ठोस रूप से आगे बढ़ाया गया है।

अभी तक चीन के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के 35.3 हजार किलोमीटर वाले मुख्य चैनल पूरे होकर परिचालन में लाए जा चुके हैं, जो लगभग 77.83 प्रतिशत है और 7025 किलोमीटर निर्माणाधीन हैं, जो लगभग 15.49 प्रतिशत है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine