चीनी टीम ने 1 अगस्त को छंगतू यूनिवर्सियाड में 10 स्वर्ण पदक जीते

चीनी टीम ने 1 अगस्त को छंगतू यूनिवर्सियाड में 10 स्वर्ण पदक जीते

बीजिंग, 2 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी टीम ने छंगतू यूनिवर्सियाड में 1 अगस्त को कुल 10 स्वर्ण पदक जीते। 27 स्वर्ण, 9 रजत और 10 कांस्य के साथ, चीन स्वर्ण पदक सूची में शीर्ष पर बना हुआ है।

1 अगस्त को कुल 21 स्वर्ण पदक जीते गए, जिनमें से 6 निशानेबाजी से आए। चीनी शूटिंग टीम ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य जीते।

जिम्नास्टिक, ट्रैक एंड फील्ड और तैराकी प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। चीनी ट्रैक एंड फील्ड टीम ने “अच्छी शुरुआत” हासिल की और दो स्वर्ण पदक जीते।

चीनी टीम ने ताइक्वांडो में भी दो स्वर्ण पदक जीते। 2 तारीख को तलवारबाजी शुरू होगी और शूटिंग समाप्त होगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस)

E-Magazine