'चालेया' में शाहरुख और नयनतारा का इश्‍क

'चालेया' में शाहरुख और नयनतारा का इश्‍क

मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस) । शाहरुख खान की आगामी फिल्‍म ‘जवान’ का नया गाना ‘चलेया’ रिलीज किया गया है। यह गाना सुपरस्टार शाहरुख खान और नयनतारा पर फिल्माया गया है। इस रोमांटिक ट्रैक में दोनों कलाकाराें की बेहतर केमिस्‍ट्री देखने को मिल रही है।

संगीत उस्ताद अनिरुद्ध के गीत ‘चलेया’ में अरिजीत सिंह और शिल्पा राव की दिल छू लेने वाली आवाज है।

यह गाना शाहरुख खान और अरिजीत सिंह के जादू को वापस लाता है, जिसने हमें कुछ सबसे रोमांटिक और भावपूर्ण नंबर दिए हैं। पहली बार एक साथ जोड़ी बनाकर, शाहरुख खान और नयनतारा स्क्रीन पर जोशभर रहे हैं।

फराह खान ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में फराह ने अपना सिग्नेचर स्टाइल दिया है। इस गाने के बोल गीतकार कुमार ने लिखे हैं।

फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine