घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्‍या जुलाई में 25 प्रतिशत बढ़ी

घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्‍या जुलाई में 25 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को कहा कि देश में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्‍या इस पिछले साल जुलाई की तुलना में इस साल जुलाई में 25 प्रतिशत बढ़ी है।

डीजीसीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2023 में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्‍या 121 लाख रही। पिछले साल जुलाई में यह 97.05 लाख रही थी। इस प्रकार इसमें 24.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जनवरी से जुलाई 2023 तक घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 881.94 लाख रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 669.54 लाख के मुकाबले 31.72 प्रतिशत अधिक है।

आंकड़ों से पता चला कि जुलाई 2023 के दौरान घरेलू विमान सेवा कंपनियों के खिलाफ यात्रियों से कुल 349 शिकायतें मिलीं।

जुलाई 2023 में प्रति 10,000 यात्रियों पर शिकायतों की संख्या 0.29 रही। शिकायतों का प्रमुख कारण उड़ान संबंधी समस्याएँ थीं। इसके अलावा जुलाई में 341 शिकायतों का समाधान भी किया गया।

विशेष रूप से, इस साल जनवरी से जुलाई तक, बजट एयरलाइन इंडिगो की उड़ानों में 519.91 लाख यात्रियों ने सफर किया और उसकी बाजार हिस्‍सेदारी 59 प्रतिशत रही। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की बाजार हिस्‍सेदारी 9.2 प्रतिशत रही और इसके यात्रियों की संख्‍या 81.37 लाख रही।

टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तारा ने 8.7 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करते हुए 76.55 लाख यात्रियों को यात्रा कराई। आंकड़ों के मुताबिक, एयरएशिया इंडिया, जिसे अब एआईएक्‍स कनेक्ट के नाम से जाना जाता है, के विमानों में 66.79 लाख यात्रियों ने सफर किया और उसकी बाजार हिस्‍सेदारी 7.6 प्रतिशत रही।

आंकड़ों से पता चलता है कि आकासा एयर, जिसने महीने की सातवीं तारीख को अपनी पहली सालगिरह मनाई, की उड़ानों में 35.22 लाख यात्रियों ने सफर किया और उसकी बाजार हिस्‍सेदारी 5.2 प्रतिशत रही।

चुनौतियों के बावजूद, स्पाइसजेट ने इस साल जनवरी से जुलाई तक 51.20 लाख यात्रियों को उनके गंतव्‍यों तक पहुंचाया और 5.8 फीसदी बाजार हिस्‍सेदारी पर कब्जा जमाया है। स्पाइसजेट ने जून की तुलना में जुलाई में 88.9 प्रतिशत का पैसेंजर लोड फैक्टर हासिल किया।

इंडिगो ने समय की पाबंदी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर इसकी 86.8 प्रतिशत उड़ानें समय पर रवाना हुईं।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine