'गदर 2' की रिलीज से पहले सनी देओल, अमीषा पटेल ने अटारी-वाघा बॉर्डर का किया दौरा 

'गदर 2' की रिलीज से पहले सनी देओल, अमीषा पटेल ने अटारी-वाघा बॉर्डर का किया दौरा 

अमृतसर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर का दौरा किया।

22 साल बाद फिल्म में सकीना अली सिंह की भूमिका निभाने वाली अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सनी देओल और उदित नारायण के साथ, बीएसएफ जवानों की पूरी टुकड़ी के साथ खड़ी नजर आईं और अटारी की तरफ पूरी सीमा भरी हुई थी।

उन्होंने कैप्शन दिया, “गदर 2 की टीम प्रमोशन के लिए भारत-पाक वाघा बॉर्डर पर है।”

इसके बाद, नेटिज़न्स ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए अपना उत्साह साझा किया और देशभक्ति के उत्साह में “जय हिंद”, “वंदेमातरम”, “हिंदुस्तान जिंदाबाद!” और “मेरा भारत महान!” लिखा।

इससे पहले एक्टर ‘रिट्रीट सेरेमनी’ में भी शामिल हुए थे। सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “प्रतिष्ठित बीएसएफ जवानों के साथ अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी को देखकर सम्मानित महसूस हुआ। मुझे वह ऊर्जा और उत्साह पसंद आया जिसके साथ माहौल हिंदुस्तान जिंदाबाद के जोरदार नारों से गूंज उठा।”

फिल्म के ट्रेलर और क्लासिक ‘गदर’ गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ के नए वर्जन के चलते पहले से ही काफी उत्साह है।

‘गदर’ 2001 में रिलीज होने पर जबरदस्त हिट रही थी। ऐसे में, ‘गदर 2’ पहली फिल्म की घटनाओं के 22 साल बाद सेट की जाएगी, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद की घटनाओं से संबंधित थी। फिल्म की शुरुआत 1951 से होगी और फिर 1971 के बांग्लादेश लिबरेशन वॉर, जिसे तीसरे भारत-पाक युद्ध के रूप में भी जाना जाता है, की घटनाओं पर आधारित होगी।

इसके बाद तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत सिंह को पाकिस्तानी सेना द्वारा बंदी बना लिए जाने के बाद वापस पाकिस्तान जाते हैं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine