नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को अपने आवास पर संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है, वहीं पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए इंडिया गठबंधन के सांसदों की बैठक बुलाई है। उसी दिन संसद के आगामी विशेष सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा होगी।
कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि खड़गे ने संसद के आगामी सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के सांसदों की बैठक बुलाई है।
लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्षी गठबंधन के सांसद मंगलवार शाम 10 राजाजी मार्ग स्थित खड़गे के आवास पर अपनी संयुक्त रणनीति बनाने के लिए बैठक करेंगे।
सोनिया गांधी शाम 5 बजे अपने आवास पर पार्टी के रणनीतिकारों के साथ मंगलवार को बैठक करेंगी। हालांकि, खड़गे के आवास पर बैठक बाद में शाम को होने वाली है।
–आईएएनएस
एसजीके