क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के निमंत्रण पर ली शी ने यात्रा की

क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के निमंत्रण पर ली शी ने यात्रा की

बीजिंग, 20 सितंबर (आईएएनएस)। क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के निमंत्रण पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य ली शी ने 16 से 18 सितंबर तक क्यूबा की औपचारिक यात्रा की।

क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव, राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल बरमूडेज़ के साथ मुलाकात में ली शी ने शी चिनफिंग का स्नेहपूर्ण अभिवादन पहुंचाया।

ली शी ने कहा कि चीन क्यूबा के साथ सर्वोच्च नेताओं के बीच संपन्न अहम सहमतियों का कार्यान्वयन कर पार्टी और देश के शासन में अनुभव का आदान-प्रदान और विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग मजबूत करना चाहता है।

मूल हितों के मामलों पर दोनों देशों को एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए और पार्टी के निर्माण व समाजवादी कार्य का विकास बढ़ाना चाहिए। चीन क्यूबा के साथ विश्व विकास पहल, विश्व सुरक्षा पहल व विश्व सभ्यता पहल के कार्यान्वयन और मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण को बढ़ावा देना चाहता है।

क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य मोरालेस के साथ मुलाकात में दोनों नेताओं ने आपसी राजनीतिक विश्वास, रणनीतिक सहयोग, विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग और पार्टी के शासन व भ्रष्टाचार के खिलाफ आदान-प्रदान मजबूत करने पर सहमति बनाई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine