कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघिन का शव बरामद

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघिन का शव बरामद

बिजनौर, 30 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक बाघिन का शव बरामद किया गया। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी।

कालागढ़ की उप प्रभागीय वनाधिकारी शालिनी जोशी ने बताया कि शनिवार शाम को वनकर्मियों कि एक टीम कॉर्बेट नेशनल पार्क में गश्त पर थी। गश्त के दौरान टीम को कॉर्बेट नेशनल पार्क की उत्तराखंड सीमा के पास गांव सेमलखलिया के सावल्दे स्रोत मे एक बाघिन मृत मिली जिसकी उम्र लगभग 8 से 9 साल थी।

उसके सभी अंग सुरक्षित हैं।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाघिन की मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया स्वाभाविक मौत है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पायेगा।

पार्क निर्देशक धीरज पाण्डेय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैनल के सदस्यों की मौजूदगी में विभागीय पशु चिकित्साधिकारी दुष्यंत कुमार ने बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

—आईएएनएस

विमल/एसकेपी

E-Magazine