केन विलियमसन की मैदान पर वापसी, साझा किया वीडियो

केन विलियमसन की मैदान पर वापसी, साझा किया वीडियो

टौरंगा, 1 अगस्त (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के व्हाइट बॉल कप्तान केन विलियमसन वनडेे विश्व कप 2023 में मैदान पर वापसी कर सकते हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी सत्र शुरू करने का एक वीडियो पोस्ट किया है।

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी इंजरी देखकर यह कहा जा रहा था कि वनडे वर्ल्डकप 2023 में उनका खेलना बहुत मुश्किल है। लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिससे कीवी फैंस राहत की सांस से सकते हैं। केन विलियमसन ने मैदान पर वापसी की है, उन्होंने खुद इसका वीडियो शेयर किया।

मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेट्स में बल्लेबाजी की छोटी क्लिप शेयर करते हुए विलियमसन ने लिखा, “नेट्स पर बल्लेबाजी के लिए लौटना अच्छा रहा।”

अहमदाबाद में 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते समय विलियमसन को पैर में चोट लगी थी। सीजन के अपने पहले ही मैच में विलियमसन बॉउंड्री लाइन पर कैच पकड़ते हुए गिर पड़े थे। इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए। इंजरी के कारण उन्हें आईपीएल 2023 के शेष मैचों से बाहर होना पड़ा।

बैसाखी के सहारे चलते हुए अपने देश लौटे विलियमसन को सर्जरी भी करानी पड़ी। उनके वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना बहुत कम थी। मगर अब ऐसा लगा रहा है कि वो मैदान में वापसी कर सकते हैं।

विलियमसन 2019 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में 82.57 की औसत से 578 रन के साथ अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें दो शतक और इतने ही अर्द्धशतक शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

वनडे विश्व कप के लिए समय पर टीम में उनकी संभावित वापसी ब्लैककैप्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आईसीसी टूर्नामेंटों में उनका शानदार फॉर्म टीम के हमेशा काम आया है।

न्यूजीलैंड 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बार फिर इंग्लैंड से भिड़ेगा और विश्व कप अभियान का आगाज करेगा। टूर्नामेंट का फाइनल भी 19 नवंबर को इसी स्थान पर खेला जाना है।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine