कोलकाता, 14 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र प्रायोजित फंड को “जस्ट-इन-टाइम” मोड में जारी करने का निर्णय एकदम सही है।
विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से पश्चिम बंगाल सरकार अब से धन का दुरुपयोग नहीं कर पाएगी।
उन्होंने कहा कि मैं भारतीय रिजर्व बैंक के ई-प्लेटफॉर्म के माध्यम से राज्य सरकारों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) के फंड को ‘जस्ट-इन-टाइम’ मोड में जारी करने के केंद्रीय वित्त मंत्रालय के फैसले का स्वागत करता हूं।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय निधियों को सही समय पर धन जारी करने के साथ एकल नोडल एजेंसियों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।
विपक्ष के नेता ने कहा कि अब से पश्चिम बंगाल सरकार अनैतिक रूप से धन को बैंक खातों में रखकर करोड़ों रुपये का ब्याज नहीं कमा सकेगी। उन्होंने राज्य के अपना हिस्सा जारी करने के बाद ही केंद्र धनराशि जारी करने के फैसले का भी स्वागत किया।
सुवेंदु अधिकारी काफी समय से योजनाओं के तहत आवंटित केंद्रीय धन के दुरुपयोग पर आवाज उठातेे रहे हैं। वह विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों को पत्र लिखकर इस संबंध में कथित अनियमितताओं को उजागर कर रहे हैं और केंद्रीय धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए केंद्रीय हस्तक्षेप का अनुरोध कर रहे हैं।
विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों ने भी मामले की जांच के लिए राज्य में फील्ड-निरीक्षण टीमें भेजी हैं।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम