ऑस्ट्रेलिया में पालतू कुत्ते ने 12 साल की लड़की को बुरी तरह नोचा

ऑस्ट्रेलिया में पालतू कुत्ते ने 12 साल की लड़की को बुरी तरह नोचा

मेलबर्न, 30 जुलाई (आईएएनएस)। मेलबर्न के ड्रोइन उपनगर में 12 वर्षीय एक लड़की को उसके पालतू कुत्ते ने बुरी तरह से घायल कर दिया। लड़की कुत्ते को चूमने के लिए झुकी थी।

गुरुवार दोपहर को जब लड़की निकी क्रिसेंथोपोलोस स्कूल से लौटने के बाद नाश्ता कर रही थी, तभी ओली नाम का अमेरिकन बुल टेरियर कुत्ता गुर्राने लगा। जैसे ही लड़की ने उससे गुर्राने से मना किया और उसे चूमने के लिए झुकी, ओली ने उसके चेहरे पर काट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की 7 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में उसका होंठ फट गया और दांत टूट गए।

चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया और वह अभी भी अस्पताल में है।

निकी की मां तान्या ने कहा कि हमले के बाद उन्होंने कुत्ते को हटा दिया है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine