उन खिलाड़ियों को और मौके दीजिए, जिन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले : आकाश चोपड़ा

उन खिलाड़ियों को और मौके दीजिए, जिन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले : आकाश चोपड़ा

पोर्ट ऑफ स्पेन, 31 जुलाई (आईएएनएस)। टीम इंडिया मंगलवार को त्रिनिदाद में तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा बयान दिया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला मैच भारत के नाम रहा, जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में कई बदलाव किए थे। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। देखा जाए तो यह प्रयोग टीम पर काफी भारी पड़ा।

अब सीरीज भारत के लिए दांव पर है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर प्रबंधन को लगता है कि यही आगे बढ़ने का रास्ता है तो उन्हें प्रयोग जारी रखना चाहिए।

इस साल के एकदिवसीय विश्व कप से पहले टीम मैनेजमेंट द्वारा कई प्रयोग किए जा रहा हैं। विराट-रोहित को आराम देकर संजू सैमसन और अक्षर पटेल को खेलने का मौका दिया गया।

चोपड़ा ने कहा, आप उन खिलाड़ियों को और मौके दीजिए जिन्हें अतीत में पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।

इसके बाद चोपड़ा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर टीम तीसरे वनडे और सीरीज जीतने की अपनी संभावनाओं को बढ़ाना चाहती है, तो उन्हें अनुभवी रोहित शर्मा और विराट को लाइन-अप में लाना होगा।

–आईएएनएस

एएमजे/एसजीके

E-Magazine