देहरादून, 30 अगस्त (आईएएनएस)। यहां विजलेंस की 2 टीमों ने बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर और कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी क्या की, प्रदेश की सियासत में एक बार फिर उबाल आ गया। कॉर्बेट पार्क मे पेड़ कटान और निर्माण के मामले में जिस तरह से अब हरक सिंह रावत विजिलेंस जांच के दायरे में आए हैं। ऐसे में हरक सिंह के कई प्रतिष्ठानों पर छापे पड़े तो राजनीति गरमा गई।
सबसे पहली प्रतिक्रिया प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी। उन्होंने कहा, ”पाप का घड़ा एक दिन फूटता है। शिशुपाल की गर्दन पर अगर कृष्ण भगवान का चक्र चला था तो 100 के ही बाद चला था। हर चीज का एक क्लामेक्स होता है। एक उच्च स्तर होता है, उसके बाद वो नीचे आता ही है। चाहे सदाचार हो, कदाचार हो या भ्रष्टाचार हो सबका अंत होता ही है।”
उन्होंने कहा, जनरेटर तो दिखने वाली चीज है। उसे जेब में तो रखा नहीं जा सकता। अब जो मिला, विजिलेंस के लोग जाने। जिन लोगों का भी सार्वजानिक जीवन में काम है, आज ईमानदारी और पारदर्शिता का आभाव है ।
–आईएएनएस
स्मिता/एसजीके