ईरान, मालदीव ने 7 साल बाद राजनयिक संबंध फिर से किए शुरू

ईरान, मालदीव ने 7 साल बाद राजनयिक संबंध फिर से किए शुरू

तेहरान, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। ईरान और मालदीव ने सात साल के अंतराल के बाद राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है।

ईरानी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, यह निर्णय दोनों देशों के हितों और आकांक्षाओं के अनुरूप किया गया है।

यह घोषणा शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र से इतर ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और मालदीव के विदेश राज्य मंत्री अहमद खलील के बीच एक बैठक के बाद हुई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मई 2016 में, उसी साल जनवरी में तेहरान के साथ संबंध तोड़ने के रियाद के पहले फैसले के बाद, सऊदी अरब के समर्थक मालदीव ने ईरान के साथ अपने राजनयिक संबंध समाप्त कर दिए।

ईरान और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली अन्य देशों के साथ ईरान के संबंधों में सामान्यीकरण की लहर का हिस्सा है जो मार्च में शुरू हुई, जब तेहरान और रियाद राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने और अपने दूतावासों और मिशनों को फिर से खोलने के लिए बीजिंग की मध्यस्थता में एक महत्वपूर्ण समझौते पर पहुंचे।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine