इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों की टक्कर, सनी देओल और अक्षय कुमार होंगे आमने-सामने

इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों की टक्कर, सनी देओल और अक्षय कुमार होंगे आमने-सामने

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर होगी, क्योंकि इस शुक्रवार को ‘गदर-2’ और ‘ओह माय गॉड-2’ रिलीज होंगी।

दोनों फिल्में सीक्वल हैं और उनका अपना फैन बेस है। सिनेलवर्स के बीच अपनी फेवरेट मूवी को लेकर खास एक्साइटमेंट है।

रिसर्च एनालिस्ट जिनेश जोशी का कहना है कि ‘गदर-2’ सिंगल स्क्रीन में दर्शकों की भारी संख्या को इक्ट्ठा कर सकती है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग ट्रेंड काफी हाई है।

दिलचस्प बात यह है कि ‘गदर-2’ का निर्माण जी स्टूडियोज़ ने किया है, जबकि ‘ओह माय गॉड-2’ का निर्माण वायाकॉम18 स्टूडियोज ने किया है।

बॉलीवुड से परे, रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’ और चिरंजीवी स्टारर ‘भोला शंकर’ भी इस वीकेंड रिलीज होने वाली हैं। ‘जेलर’ का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रजनीकांत दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जबकि चिरंजीवी के फैंस ‘वाल्टेयर वीरय्या’ (उनकी आखिरी रिलीज) के हिट के बाद उत्साहित है।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों के बीच बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्में लंबे समय तक चलेंगी।

हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि इस शुक्रवार कौन सी फिल्म दौड़ में आगे रहेगी।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine