इम्पैनेल्ड निजी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउण्ड फ्री

इम्पैनेल्ड निजी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउण्ड फ्री

लखनऊ। प्रदेश सरकार गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व एवं प्रसवोपरान्त गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिये कृत संकल्प है। प्रसव पूर्व जाँचों से उच्च जोखिम युक्त गर्भवती महिलाओं को चिन्हीकरण एवं उनका ससयम प्रबन्धन करते हुये मातृ मृत्यु अनुपात में गुणात्मक कमी लायी जा सकती है। गर्भस्थ शिशु एवं गर्भावस्था की जानकारी हेतु प्रसवपूर्व अल्ट्रासाउण्ड की आवश्यकता होती है। गर्भावस्था के दौरान अल्ट्रासाउण्ड गर्भावस्था की बेहतर ट्रैकिंग, काउंसलिंग और जन्म की तैयारी करने में सहायक है।प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में प्रत्येक माह की 09 तारीख को यह अभियान समस्त ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों, महिला चिकित्सालयों व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मेडिकल कॉलेजों तथा प्रत्येक माह की 01, 16 एवं 24 तारीख को पीएमएसएमए प्लस दिवस का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहरी एवं ग्रामीण, जनपद स्तरीय चिकित्सा इकाइयों एवं राजकीय मेडिकल कॉलेजों में किया जा रहा है। पीएमएसएमए दिवसों पर अल्ट्रासाउण्ड के महत्व पर गर्भवती महिलाओं को परामर्श देना तथा उनको अल्ट्रासाउण्ड सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु एक उत्कृष्ट अवसर हैं। इन दिवसों में प्रसवपूर्व सेवाएं चिकित्सकों नर्सों लैब टैक्नीशियनों एवं अन्य स्टॉफ की टीम द्वारा व्यापक रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं और इन दिनों पर विशेष रूप से गर्भवती महिलाएं पी0एम0एस0एम0ए0 हेतु चिन्हित समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर पहुँचती हैं। जनपदों में इस सुविधा को प्रत्येक स्तर पर पारदर्शी, त्वरित एवं एकरूपता लाने हेतु उक्त सुविधा के लिए ई-रूपी वाउचर के माध्यम से किया जा रहा है।पी0एम0एस0एम0ए0 दिवसों में ई-रूपी वाउचर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड सुविधा प्रदान की जा रही है। 09 मई को आयोजित पी0एम0एस0एम0ए0 दिवस पर 56,654 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया एवं निःशुल्क एवं परामर्श प्रदान किया गया। 10,905 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड करवाने हेतु क्यू0आर0 कोड जनरेट किये गये। जेनरेटेड क्यू0आर0 के माध्यम से स्वास्थ्य इकाई पर आई गर्भवती महिलाओं को इम्पैनेल्ड निजी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड सुविधा प्रदान की जायेगी। गर्भवती महिला जेनरेटड क्यू0आर0 का प्रयोग करते हुए 01 माह के अन्दर उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकती है।

E-Magazine