इजरायल को बिना शर्त ग्रीन लाइट देना जायज नहीं : कतर

इजरायल को बिना शर्त ग्रीन लाइट देना जायज नहीं : कतर

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने मंगलवार को कहा कि इजरायल को बिना शर्त ग्रीन लाइट और हत्या की अप्रतिबंधित अनुमति देना स्वीकार्य नहीं है।

अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने एक्स पर लिखा, ”हम कहते हैं कि बहुत हो गया, और इजरायल को बिना शर्त ग्रीन लाइट और हत्या की अप्रतिबंधित अनुमति देना स्वीकार्य नहीं है। कब्ज़ा, घेराबंदी और बसावट की वास्तविकता को नज़रअंदाज करते रहना स्वीकार्य नहीं है।

कतर दोहरे मानकों को स्वीकार नहीं करता है और ऐसा व्यवहार करता है, मानो बच्चों की जान कोई मायने नहीं रखती।”

उन्होंने आगे लिखा, ”कब्ज़ा, घेराबंदी और समझौते के तथ्यों को अनदेखा करना जारी रखना स्वीकार्य नहीं है। हम शांति के समर्थक हैं, हम अंतरराष्ट्रीय वैधता और अरब पहल के प्रस्तावों का पालन करते हैं और हम दोहरे मानकों को स्वीकार नहीं करते हैं।”

अमीर ने कहा कि गाजा में जो हो रहा है, वह बहुत खतरनाक है, जिसमें सभी धार्मिक और सांसारिक मूल्यों, रीति-रिवाजों और कानूनों को रौंदना शामिल है।

हमारे समय में, पानी में कटौती, दवा और भोजन को रोकने को पूरे लोगों के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

उन्होंने क्षेत्र और दुनिया की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली खतरनाक वृद्धि के खिलाफ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रुख का भी आह्वान किया।

इजरायली सशस्त्र बलों ने जमीनी हमले से पहले गाजा सीमा पर हजारों सैनिकों, टैंकों ​​और तोपखाने को तैनात किया है, जिसका उद्देश्य 7 अक्टूबर के हमलों के बदले में हमास को कुचलना है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine