क्विटो, 11 अगस्त (आईएएनएस)। इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सभी छह संदिग्ध विदेशी हैं। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। इस दौरान एक आरोपी को गोली मार दी गई, वो भी विदेशी था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पुलिस रिपोर्ट के हवाले से बताया कि छह सशस्त्र संदिग्ध देश की राजधानी क्विटो में एक घर में छिपे हुए थे।
हत्या को “आतंकवादी प्रकृति का राजनीतिक अपराध” बताते हुए, गृह मंत्री जुआन ज़पाटा ने पुष्टि की कि सभी संदिग्ध विदेशी हैं, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि वो किस देश के हैं।
मंत्री ने कहा कि पुलिस जांच जारी रखेगी और अपराध के मकसद की तलाश करेगी।
25 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार विलाविसेंशियो की बुधवार को क्विटो में एक राजनीतिक रैली के बाद एक हमले में मौत हो गई।
राष्ट्रपति गुइलेर्मो लास्सो ने पूरे देश में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक और 60 दिनों के आपातकाल की घोषणा की है।
लास्सो ने गुरुवार रात एक बयान में कहा कि हत्या, जिसके लिए सरकार ने संगठित अपराध को जिम्मेदार ठहराया, चुनावी अभियान के बीच हुई, जो योजना के अनुसार आगे बढ़ेगा।
59 वर्षीय विलाविसेंशियो एक पत्रकार और पूर्व नेशनल असेंबली सदस्य थे, जिन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपना राजनीतिक करियर बनाया।
सर्वे के अनुसार, वह आगामी चुनावों में चौथे स्थान पर थे।
–आईएएनएस
एसकेपी