आईएफएफएम में अली फजल की फिल्म 'द अंडरबग' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

आईएफएफएम में अली फजल की फिल्म 'द अंडरबग' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। एक्टर अली फजल और हुसैन दलाल स्टारर फिल्म ‘द अंडरबग’ का प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2023 में होगा। शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म की फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी।

‘द अंडरबग’ ने अपना वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित स्लैमडांस फिल्म फेस्टिवल में किया, जहां उन्होंने बेस्ट फिल्म के लिए ग्रैंड जूरी प्राइज जीता।

अली ने कहा, “हम ‘द अंडरबग’ को मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किए जाने से रोमांचित हैं। फिल्म के साथ हमारी पहली प्रस्तुति शानदार रूप से सफल रही और यह व्यक्तिगत रूप से एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के करीब है।”

”यह एक अनोखी यात्रा और शैली है जो मैंने पहले कभी नहीं की है और मुझे इसका हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है। यह रोमांचकारी है कि फेस्टिवल में दर्शकों का एक नया समूह इस फिल्म को देखेगा।”

आईएफएफएम एक एनुअल फेस्टिवल है जो 11 से 20 अगस्त के बीच आयोजित होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों के लिए भारतीय सिनेमा की अलग-अलग रेंज प्रदर्शित की जाएगी।

दिग्गज स्टार शबाना आजमी देश में स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत के उपलक्ष्य में 12 अगस्त को आईएफएफएम में भारतीय ध्वज फहराएंगी। यह महोत्सव इस साल 11 से 20 अगस्त तक होगा।

शबाना मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं और इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए चुने जाने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, “आईएफएफएम ने लगातार भारतीय सिनेमा की अविश्वसनीय विविधता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया है और ऐसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम का हिस्सा बनना उत्साहजनक है, जो हमारे सिनेमा को वैश्विक दर्शकों के सामने लाता है। मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।”

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine