अमेरिका : हवाई द्वीप माउई में जंगल की आग में कम से कम 385 लोग लापता

अमेरिका : हवाई द्वीप माउई में जंगल की आग में कम से कम 385 लोग लापता

लॉस एंजेलिस, 2 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के हवाई द्वीप माउई में जंगल की आग में कम से कम 385 लोग लापता हो गए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, माउई पुलिस विभाग और अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो ने एक विज्ञप्ति में कहा, ”24 अगस्त को जारी लापता लोगों की पहली सूची में यह आंकड़ा 388 से कम है।”

अधिकारियों के अनुसार, 3,000 से अधिक व्यक्तियों को सुरक्षित पाया गया है, जिनके बारे में पहले बताया गया था कि उनका कोई पता नहीं है। उनके नाम जनता को उपलब्ध करा दिए गए हैं।

8 अगस्त को शुरू हुई जंगल की आग में कम से कम 115 लोग मारे गए हैं। यह आग हवाई के इतिहास की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदाओं में से एक बन गई है और यह एक सदी से भी अधिक समय में सबसे घातक अमेरिकी जंगल की आग है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine