वाशिंगटन, 7 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में दुर्घटनावश चली गोली में 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। मृतक के परिवार ने अपराध के लिए जवाबदेही की मांग की है।
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात परिवार और दोस्त मार्की जोन्स के सम्मान में कैंडल लाइट में प्रार्थना के लिए सेंट पॉल शहर में एकत्र हुए थे। सिटी पुलिस के मुताबिक यह घटना 5 अगस्त की सुबह की है।
14 वर्षीय आरोपी जिसकी पहचान पीड़ित के भाई के रूप में की गई है, को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। मार्की के परिवार ने कहा कि किसी ने उसकी दादी के घर में लोडेड बंदूक छोड़ दी थी, जहां वह और उसका भाई रह रहे थे।
निगरानी के दौरान, परिवार के सदस्यों ने बंदूक छोड़ने वाले व्यक्ति को सामने आने और जवाबदेह ठहराने की मांग की।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम