अमेरिका का फोकस नीजर समस्‍या के कूटनीतिक समाधान पर: ब्लिंकन

अमेरिका का फोकस नीजर समस्‍या के कूटनीतिक समाधान पर: ब्लिंकन

वाशिंगटन, 16 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नीजर में जुंटा द्वारा तख्तापलट की कोशिश के परिणामस्वरूप चल रहे राजनीतिक संकट को हल करने के लिए अमेरिका अभी भी “कूटनीति पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित” कर रहा है।

ब्लिंकन ने विदेश विभाग में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, “हम जो परिणाम चाहते हैं, यानी संवैधानिक व्यवस्था में वापसी, उसे प्राप्त करने के लिए कूटनीति पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि वह परिणाम हासिल करने में कूटनीति की गुंजाइश बनी हुई है।

ब्लिंकन की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पश्चिम अफ्रीकी देश और उसके आसपास तनाव बना हुआ है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, एक क्षेत्रीय गुट ने नीजर में “संवैधानिक व्यवस्था बहाल करने के लिए अतिरिक्त बल” की सक्रियता और तैनाती की घोषणा की थी।

यह निर्णय नीजर के हालात पर नाइजीरिया के अबुजा में एक शिखर बैठक में इकोनॉमिक कम्‍युनिटी ऑफ वेस्‍ट अफ्रीकन स्‍टेट्स (इकोवास) के सदस्य देशों के अध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।

ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका अभी भी इसे “अनिवार्य” मानता है कि नीजर में तख्तापलट करने वाले नेता अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम और उनके परिवार को नजरबंदी से रिहा करें और नीजर को संवैधानिक व्यवस्था में वापस आना चाहिए।

उन्होंने कहा, अमेरिका इस संबंध में “इकोवास जो कर रहा है उसका पुरजोर समर्थन करता है”।

इस बात पर कि क्या वाशिंगटन इकोवास द्वारा दी गई बल प्रयोग की धमकी का समर्थन करेगा, ब्लिंकन ने कहा कि “हम अभी जहां हैं उससे आगे नहीं बढ़ेंगे या भविष्य में क्या हो सकता है, इसके बारे में किसी काल्पनिक अवधारणा में नहीं पड़ेंगे”।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine