अमेरिकन एक्सप्रेस ने हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म 'ऑफर्स नेक्स्ट डोर' के साथ छोटे व्यापारियों का किया समर्थन

अमेरिकन एक्सप्रेस ने हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म 'ऑफर्स नेक्स्ट डोर' के साथ छोटे व्यापारियों का किया समर्थन

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया ने देश में अपने हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म ‘ऑफर्स नेक्स्ट डोर’ के लॉन्च की घोषणा की है, जो छोटे व्यापारियों को अधिक ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करने की उसकी प्रतिबद्धता को दोहराता है।

‘ऑफर नेक्स्ट डोर’ प्लेटफॉर्म दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में मुहल्‍लों के स्टोरों पर रोमांचक ऑफर पेश करता है।

ये ऑफर फैशन और जीवनशैली; डिपार्टमेंटल स्टोर एवं किराना स्‍टोर; और स्वास्थ्य एवं आरोग्‍य सहित विभिन्न श्रेणियों में फैले हुए हैं।

कार्ड सदस्य अभियान के माध्यम से या संबंधित स्टोर पर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और अपने अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।

अमेरिकन एक्सप्रेस ने 2022 में भारत में 10 लाख से अधिक नए व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों को जोड़ा है।

अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया के उपाध्यक्ष और ग्लोबल मर्चेंट एंड नेटवर्क सर्विसेज के प्रमुख अनुराग गुप्ता ने कहा, “जब अपनी पहुंच बढ़ाने और नए ग्राहकों को आकर्षित करने की बात आती है तो छोटे व्यवसायों को अक्सर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हम इन चुनौतियों को पहचानते हैं और हमने हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म, ‘ऑफर्स नेक्स्ट डोर’ बनाया है, जहां ये ऑफर विभिन्न श्रेणियों में सूचीबद्ध हैं।

“अमेरिकन एक्सप्रेस आम लागों की काफी परवाह करता है और मानता है कि हर संपन्‍न इलाके के केंद्र में छोटे व्यवसाय हैं। ‘ऑफर्स नेक्स्ट डोर’ के माध्यम से, हम कार्ड सदस्यों को स्थानीय व्यापारी दुकानों पर खर्च करने के लिए प्रोत्साहित और पुरस्कृत करके छोटे व्यवसायों को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं, क्योंकि अभियान मॉम-एंड-पॉप स्टोर्स पर केंद्रित है।

“कार्ड सदस्य आसानी से और लंबी अवधि के लिए अपने पड़ोस के स्टोर में इन ऑफर्स का पता लगा सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं। प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) और ऑनलाइन दोनों पर हमारे अटूट फोकस ने हमें अपनी स्वीकार्यता तेजी से बढ़ाने में सहायता की है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिली है।”

दिल्ली-एनसीआर के व्यापारियों में से एक, गीतांजलि स्टूडियो की कविता ने कहा, “जैसे ही ग्राहक अंदर आते हैं, वे छूट मांगते हैं, चाहे कोई भी मौसम हो या कोई आगामी त्योहार/कार्यक्रम हो। ‘ऑफर नेक्स्ट डोर’ के साथ हम देख रहे हैं कि ग्राहक दोबारा आ रहे हैं और किसी भी समय छूट का अधिकतम लाभ उठा रहे हैं।’

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine