मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता सोनू सूद के फैंंस ने उन्हें एक यादगार तोहफा दिया है। कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने मिलकर एक विशाल पॉप कलाकृति से अभिनेता को सम्मानित किया। 1.17 लाख वर्ग फुट में फैली यह पॉप कलाकृति पंजाब के मोगा जिले के अजीतवाल गांव में बनाई गई है।
यह कलाकृति सोनू की रचनात्मक प्रतिभा और उनके मानवीय प्रयासों की पहचान है।
सोनू ने मानवता का परिचय देते हुए कोविड-19 महामारी के समय आगे बढ़कर लोगों की मदद की। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पताल में प्रवेश के संकट के साथ-साथ वैक्सीन शॉट्स को लेकर भी लोगों की काफी मदद की।
यह कलाकृति टीम इंडियन क्रिएटिव यूनिटी ने बनाई है, जो कुशल कलाकारों और कारीगरों की एक सामूहिक इकाई है।
अपनी कलात्मक प्रतिभा के माध्यम से कलाकारों का उद्देश्य न केवल अभिनेता की सिनेमाई यात्रा बल्कि संकट के समय में उनके कई मानवीय प्रयासों को भी शामिल करना था।
सोनू सूद ‘एमटीवी रोडीज: कर्म या कांड’ के होस्ट के रूप में अपनी प्रतिभा से दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।
इन दिनों सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसमें अभिनेता एक्शन अवतार में दिखेंगे।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम