अब जीमेल के मोबाइल ऐप में भी अनुवाद की सुविधा

अब जीमेल के मोबाइल ऐप में भी अनुवाद की सुविधा

सैन फ्रांसिस्को, 9 अगस्त (आईएएनएस)। गूगल ने जीमेल मोबाइल ऐप के भीतर ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा की है।

टेक दिग्गज ने मंगलवार को वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट में कहा, “आज से जीमेल मोबाइल ऐप के भीतर एक नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा करते हुए हमें खुशी है। यह आपको विभिन्न भाषाओं में सहजता से संवाद करने में सक्षम बनाएगा।”

उसने कहा कि इस सुविधा के लिए काफी अनुरोध मिल रहे थे। यह यूजर्स को किसी भी भाषा में बातचीत को पढ़ने और समझने में मदद करेगी। मोबाइल पर संदेशों का अनुवाद करने के लिए यूजर्स को केवल बैनर पर “अनुवाद” विकल्‍प का चयन करना होगा और अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी।

गूगल ने बताया, “यह बैनर तब दिखाई देता है जब किसी संदेश के कंटेंट की भाषा आपके अकाउंट सेटिंग्स में ‘गूगलडॉटकॉम मेल डिस्प्ले भाषा’ से अलग होती है।”

यूजर्स यह भी चुन सकते हैं कि जीमेल हमेशा विशिष्ट भाषाओं का अनुवाद करे या कभी भी विशिष्ट भाषाओं का अनुवाद न करे। इसके अलावा, फीचर में एडमिन कंट्रोल नहीं है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine